अधिवक्ताओं और किसानो की मदद को आगे आये सरकार : जियाउर्रहमान एडवोकेट
अलीगढ | #कोरोना वायरस आपदा से निपटने को प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र मोदी सरकार के प्रयासों की रालोद नेता जियाउर्रहमान ने सराहना की है | रालोद नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रदेश के #वकीलों और किसानो का मुद्दा उठाया है |
रालोद नेता #जियाउर्रहमान एडवोकेट ने योगी सरकार से प्रदेश के अधिवक्ताओं और किसानो को कोरोना आपदा में वित्तीय सहायता देने की मांग की है | रालोद नेता ने कहा है कि युवा और आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं को सरकार 15 हजार रूपये देने की व्यवस्था तत्काल करे | उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला स्तर के बार एसोसिएशन से लिस्ट मंगाकर अधिवक्ताओं की मदद सरकार करे | उन्होंने कहा कि #अधिवक्ता समाज के प्रत्येक वर्ग की लड़ाई लड़ता है, जिसे इस आपदा में मदद करना सरकार का दायित्व है |
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हजारों युवा साथी और आर्थिक रूप से कमजोर वकील हैं जिनके लिए सरकार को आगे आना चाहिए | उन्होंने यह भी कहा कि किसानो का केसीसी और बिजली का बिल भी सरकार को माफ़ करना चाहिए | रालोद नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार को अधिवक्ताओं को #किसानो के लिए भी राहत पैकेज की घोषणा तत्काल करनी चाहिए |