BJP में शामिल हो सकती हैं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां !
बरेली | क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी से चल रहे विवादों के बीच मंगलवार को हसीन जहां केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन से मिलने बरेली पहुंच गईं। इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर हसीन के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गईं। पिछले साल अक्तूबर में हसीन जहां ने मुंबई में कांग्रेस की सदस्यता ली थी।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पिछले तीन दिनों से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रविवार को बेटी आयरा और उसकी आया के साथ हसीन ने अचानक ससुराल सहसपुर अलीनगर पहुंचकर शमी के घर में दाखिल होकर जिले में हलचल मचा दी। इस मामले में शांतिभंग में चालान होने पर हसीन को जमानत करानी पड़ी।
मंगलवार की शाम हसीन जहां बरेली पहुंच गईं। जहां केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी से मुलाकात की। फरहत नकवी अपने फाउंडेशन के जरिए महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाती हैं। हसीन ने शमी विवाद में मदद मांगी है। वहीं इस मुलाकात को सोशल मीडिया पर सियासी रंग दिया जा रहा है।