बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
पश्चिम बंगाल ब्रेकिंग न्यूज़

हसीन से कथित दुष्कर्म के मामले में शमी के भाई को समन

  • April 17, 2018
  • 1 min read
हसीन से कथित दुष्कर्म के मामले में शमी के भाई को समन

नई दिल्ली | एक ओर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी आइपीएल मैच के लिए कोलकाता में हैं तो दूसरी ओर कोलकाता पुलिस ने उनकी पत्नी हसीन जहां से कथित दुष्कर्म के मामले में उनके बड़े भाई मुहम्मद हशीम अहमद को पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार बुलाया है। इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि हसीन जहां से दुष्कर्म के आरोपित शमी के बड़े भाई को नोटिस भेजा गया है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित उनके आवास पर भेजे गए इस नोटिस में उन्हें पूछताछ के लिए आगामी 18 अप्रैल को लालबाजार बुलाया गया है। अगर वे आते हैं तो पूछताछ कर उनका बयान रिकार्ड किया जाएगा। उक्त अधिकारी ने बताया कि कथित दुष्कर्म व अन्य आरोपों की चल रही जांच के बीच शमी के बड़े भाई का बयान काफी अहम होगा। उल्लेखनीय है कि गत 17 मार्च को कोलकाता पुलिस की टीम अमरोहा स्थित शमी के गांव गई थी और एक सप्ताह वहां रहकर जांच-पड़ताल की थी। इस दौरान शमी के मामा सहित उनके पड़ोसियों व एक नर्सिग होम के नर्स व चिकित्सकों समेत 11 लोगों का बयान रिकार्ड किया गया था। हसीन ने वहां रहने के दौरान जिस अस्पताल में अपनी जांच कराई थी, उसी के नर्स व चिकित्सक से पूछताछ की गई है।

शमी के बड़े भाई का भी एक आपराधिक रिकार्ड सामने आया था। उनके खिलाफ दंगा करने व मारपीट का एक केस दर्ज है हालांकि इस मामले में उन्हें जमानत मिल गई थी। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान शमी के बड़े भाई का बयान काफी अहम होगा और जांच करने गई पुलिस के पास मौजूद साक्ष्यों से इसे मिलाया जाएगा। ज्ञात हो कि हसीन जहां ने शमी के अलावा उनके बड़े भाई मुहम्मद हशीम अहमद, उनकी पत्नी समां परवीन, बहन सबीना अंजुम और मां अंजुमन आरा बेगम के खिलाफ मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। इनके के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (दहेज से संबंधित घरेलू ¨हसा), 323 (मारपीट), 307 (हत्या की कोशिश), 376 (दुष्कर्म), 506 (जान से मारने की धमकी), 328 (जहर देना) और 34 (आपराधिक साजिश के तहत सामूहिक अत्याचार) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।