केजरीवाल कुछ शर्म करो, BJP, RSS की राह पर चलना बंद करो, यह राजधानी दिल्ली है, गुजरात नहीं : अलका लांबा
नई दिल्ली | दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने नर्सों को मलयालम भाषा में बात करने पर रोक लगाने से नया विवाद खड़ा हो गया है | कांग्रेस ने केजरीवाल की निंदा की है और फैसला वापिस लेने की मांग की है | कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने तो केजरीवाल को भाजपा और आरएसएस की राह पर चलने वाला करार दिया है | अलका लांबा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है |
अलका लांबा ने लिखा कि- केजरीवाल कुछ शर्म करो, BJP, RSS की राह पर चलना बंद करो, यह राजधानी दिल्ली है , गुजरात नहीं. #StopLanguageDiscrimination
आगे अलका ने लिखा कि- केजरीवाल सरकार को अपना यह फ़ैसला तुरन्त वापस लेना चाहिए, दिल्ली के लोग भाषा के नाम पर ऐेसे अपमान को कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगें, दिल्ली वाले #AAP सरकार के ऐेसे फ़ैसले से शर्मिन्दा है. दिल्ली ने हमेशा सभी को अपनाया है.
वहीँ ,एक अन्य ट्वीट में अलका ने लिखा कि – वाह री मेरी सरकार… महामारी के चलते दिल्ली में गरीब आम आदमी को घर बैठे #अनाज नहीं, पर अमीर खास आदमी को घर बैठे #शराब ज़रुर सरकार पहुँचायेगी… सरकार को पहले वाले बोझ तो दूसरे वाले उसका ख़ज़ाने भरने वाले जो लगते हैं.