Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश जालौन: हवस पूरी न कर सका, तो बैल्टों से पिटा

जालौन: हवस पूरी न कर सका, तो बैल्टों से पिटा

by admin
0 comment
कोंच/जालौन,कुलदीप मिश्रा । कलियुग में शायद रिश्तों की कोई अहमियत ही नहीं रह गई है, एक व्यक्ति की बुरी नजर अपने साले की पत्नी यानी सलहज पर टिक गई और उसने उसके साथ अपनी हवस मिटानी चाही लेकिन महिला द्वारा कड़ा विरोध किये जाने पर उक्त नंदोई ने सलहज को बुरी तरह से बैल्टों से पीट डाला। आश्चर्य इस बात का भी है कि बहनोई के इस गंदे इरादे में महिला का पति भी शामिल है और उसने भी पत्नी की बुरी तरह से मारपीट कर दी।
ओमप्रकाश पुत्र लक्ष्मण निवासी मोहल्ला ओझा जालौन शुक्रवार को अपनी पत्नी और शादीशुदा बेटी प्रीति को लेकर कोतवाली पहुंचा और वहां तहरीर देकर सारी व्यथा रो-रो कर बताई, कहा कि उसने अपनी बेटी प्रीति की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पडऱी निवासी सुनील उर्फ बंटे पुत्र विहारीलाल के साथ की थी। सुनील से उसकी बेटी के दो नाबालिक बेटे भी हैं। सुनील का बहनोई सुल्तानसिंह पुत्र धनोले वर्मा निवासी ग्राम पनयारा कोतवाली कोंच जो आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं, उसकी बेटी पर बुरी नजर रखता है और आये दिन शराब पीकर वह तथा सुनील उसकी बेटी के साथ मारपीट करते रहते हैं। घटना बीती रात लगभग नौ बजे की है जब उक्त दोनों ने शराब के नशे में टुन्न होकर उसकी बेटी प्रीति के साथ न केवल गाली गलौच करते हुये मारपीट की बल्कि सुल्तानसिंह बोला कि वह आज प्रीति के साथ लेटूंगा। जब प्रीति ने इसका कड़ा विरोध किया तो दोनों ने मिल कर बैल्टों से उसे बुरी तरह मारा। आज सुबह फिर उन लोगों ने प्रीति की बुरी तरह से पिटाई की और कहा कि इसे तेजाब पिला दो, सारा मामला ही खत्म हो जायेगा। ओमप्रकाश ने आशंका जताई है कि प्रीति के ससुराली जन कभी भी उसकी बेटी की हत्या कर सकते हैं लिहाजा उसे न्याय दिलाया जाये।

You may also like