आशा है भगवान राम के मंदिर के साथ देश में रामराज भी आएगा : अलका लांबा
नई दिल्ली | अयोध्या में श्री राममंदिर का भूमिपूजन पीएम मोदी ने कर दिया है | देशभर में माहौल राममय है | वहीँ सियासी दलों के नेता भी अब राममय हो गए हैं | दिल्ली की कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सटीक और सामयिक बात कही है | उन्होंने पीएम मोदी के चुनाव में मुद्दों पर कमेंट किया है | अलका लांबा ने कहा है कि पीएम मोदी के मुद्दे साफ़ थे और उन पर बहुमत मिला | वहीँ अलका लांबा ने यह भी कहा कि आशा है कि अब देश में रामराज भी आएगा | अलका के यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं |
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि – उसके मक़सद और मुद्दे साफ़ थे, वोट माँगा, बहुमत मिला, आज जो हो रहा है उसे रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है, चर्चा हो सकती है तो बस उसे लागू करने के तौर तरीकों पर.चाहे वह #धारा370 हो, #नागरिकताकानून #ट्रिपलतलाक #नोटबंदी, #मंदिरनिर्माण और आगे चल कर #समाननागरिक_संहिता
एक अन्य ट्वीट में अलका ने कहा कि -सेकुलर का यह मतलब तो नहीं कि कोई अपना धर्म ही छोड़ दे या फिर उससे सीखे अच्छे सबकों का प्रचार प्रसार भी ना करे, उस पर बात भी ना करे ? मेरे जय #सियाराम कहने से आज दोनों तरफ़ के कटर अंध-भक्तों में बौखलाहट देखी जा सकती है, जिसका मुझ पर कोई असर नहीं होने वाला ..
अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि- आशा करते हैं कि “भगवान राम का मंदिर” ही नहीं बल्कि मंदिर के साथ “देश में राम राज” भी आयेगा. जय सियाराम