काश ! हमारे घायल जवान देश को सच्चाई बता सकते कि किसने उनके साथ ऐसा विश्वासघात किया : अलका लांबा
नई दिल्ली | चीन और भारत के बीच हिंसक झड़प में देश के 20 सैनिकों की शहादत के बाद केंद्र सरकार पर विपक्ष हावी है | पीएम मोदी के गलवान घाटी को लेकर दिए बयान से देशभर में प्रतिक्रिया आ रही हैं | कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने शनिवार को एकबार फिर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है | अलका लांबा ने यह भी कहा है कि काश हमारे घायल सैनिक देश को सच्चाई बता सकते |
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्यान के बाद #चीन में ख़ुशी की लहर…
एक अन्य ट्वीट में राजनैतिक दलों के लिए अलका लांबा ने कहा कि- आज देशहित में सत्ता से जो सवाल करने की हिम्मत सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी ही दिखा रहे हैं,काश वही हिम्मत दूसरे राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी दिखाई होती. बौखलाई बीजेपी द्वारा बार बार राहुल गांधी जी पर हमला इसी बात का सबूत है,वर्ना नेता तो और भी बहुत हैं,पर डर के ख़ामोश हैं.
अलका लांबा ने यह भी ट्वीट किया कि – काश हमारे घायल जवान देश को सच्चाई बता सकते कि किसने उनके साथ ऐसा विश्वासघात किया ..
पीएम मोदी पर तंज कस्ते हुए अलका लांबा ने कहा कि – ‘काश कि वह अपनी चुप्पी के साथ हमेशा के लिए ही ख़ामोश हो जाता… मुहँ खोल कर उसने देश के शहीदों का अपमान तो किया ही साथ में देश को भी शर्मसार किया