हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी की बड़ी मुश्किलें, AIMIM के खिलाफ कांग्रेस की घेराबंदी !
हैदराबाद । मुस्लिमो के कद्दावर नेता और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें इस बार कांग्रेस बढ़ाने जा रही है । ओवैसी के गढ़ में कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुसलमीन (एआईएमआईएम) दोनों पार्टियां इस बार विधानसभा चुनाव में आमने-सामने होंगी। कांग्रेस ने हैदराबाद में एआईएमआईएम को घेरने की तैयारी कर ली है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को चारमीनार पर जनसभा कर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
एआईएमआईएम यूपीए का हिस्सा रही है। लेकिन गत साढ़े चार सालों से एआईएमआईएम और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच दोस्ती गहरी हुई है। ऐसे में कांग्रेस मुस्लिम बहुल इलाके से प्रचार शुरू कर एआईएमआईएम को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सफल रही तो एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के लिए लोकसभा चुनाव भी आसान नहीं होगा।
कांग्रेस और एआईएमआईएम के आमने सामने चुनाव लड़ने से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । कांग्रेस की घेराबंदी यदि सफल रही तो दशकों के AIMIM का तिलिस्म टूट जाएगा।