बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

अन्नदाताओं के समर्थन में अगर हमें भी जेल में डाल दिया जाए तो कोई ग़म नहीं होगा : अलका लांबा

  • January 28, 2021
  • 1 min read
अन्नदाताओं के समर्थन में अगर हमें भी जेल में डाल दिया जाए तो कोई ग़म नहीं होगा : अलका लांबा

नई दिल्ली | गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुए हंगामे के बाद अब भाजपा ने किसान आंदोलन खत्म कराने का मूड बना लिया है | यूपी की योगी सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की है | किसान नेता राकेश टिकैत ने बिलख बिलख कर सरकार पर आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाया है | वहीँ, किसानो के समर्थन में सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहे हैं | कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने अन्नदाता के समर्थन में जेल तक जाने का एलान कर दिया है और कहा है कि अन्नदाताओं के समर्थन में अगर हमें भी जेल में डाल दिया जाए तो कोई ग़म नहीं होगा |

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- जले भरो आंदोलन… अन्नदाताओं के समर्थन में अगर हमें भी जेल में डाल दिया जाए तो कोई ग़म नहीं होगा. जय जवान जय किसान..

आगे ट्वीट किया कि – 176 किसानों की कुर्बानी ज़ाया नहीं जानी चाहिए, 63 दिनों की तपस्या यूँ ही ख़राब नहीं जाने दी जानी चाहिए, खाली हाथ घर वापस लौटने से बेहतर # ताना-शाह की #जेल है – जेल भरो – आगे बढ़ो – देश अन्नदाताओं के साथ है. जय जवान – जय किसान

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि – समझे शाह का षडयंत्र… यूँ ही नहीं दी थी #TractorParadeOn26Jan की इजाज़त..

वहीँ एक और ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा कि – जवान अन्नदाता पर गोली ना चलाना, अन्नदाता जवानों पर हाथ मत उठना जय जवान जय किसान – नारे को बुलंद रखना, जवान Vs किसान करके देश को ताना-शाह के इशारों पर शर्म सार मत करना…