शाही इमाम बुखारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कश्मीर में शांति बहाली के लिए लिखा पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखा है | बुखारी ने अपने पत्र में नवाज शरीफ से अनुरोध किया है कि वह कश्मीर घाटी के हालात सुधारने के लिए हुर्रियत नेताओं से बातचीत करें | समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक बुखारी ने पत्र में लिखा, ‘कश्मीर के हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं और इससे दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच तनाव भी बढ़ता जा रहा है. मुझे लगता है कि शांति के लिए माहौल तैयार करने में हो रही देरी कश्मीर के समाधान के मुद्दे को और जटिल बनाएगी | इमाम ने आगे कहा, ‘हमें तबाही और बर्बादी से कश्मीर को बचाने का प्रयास करना चाहिए. कश्मीर में शांति के लिए रास्ता बनना चाहिए. कश्मीर के लोग आतंक के माहौल में जी रहे हैं और उनके सपने टूट रहे हैं.’