बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 21, 2024
धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ समाज संस्कृति

पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है, इस अंदाज में करें अपने जीवन साथी को करवाचौथ विश-

  • October 13, 2022
  • 1 min read
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है, इस अंदाज में करें अपने जीवन साथी को करवाचौथ विश-

करवाचौथ पर अगर पति-पत्नी किसी कारण से साथ नहीं हैं, तो ये दूरियां उन्हें जरूर खलती है। खासकर जब पत्नी को पति की फोटो देखकर व्रत खोलना पड़े। फिर भी इसे दोनों के बीच प्यार और सम्मान का भाव ही कहा जाएगा, तो दूर रहकर भी दोनों प्यार की रस्में निभा रहे हैं। आपका हमसफर भी अगर करवाचौथ के दिन आपसे दूर है, तो आप उन्हें करवाचौथ के ये खूबसूरत प्यार भरे मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं। इन्हें पढ़कर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,
बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।

HappyKarwaChauth

सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नि बन आएंगे।

HappyKarwaChauth

मेहंदी अपने हाथों पर और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है।

HappyKarwaChauth

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई.

HappyKarwaChauth

आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास है.

HappyKarwaChauth

चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,
बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।

HappyKarwaChauth

आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है।

HappyKarwaChauth