भारतीय किसान संघ ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘नहीं बढ़ाया गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य’
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान संघ (बीकेयू) ने गन्ना किसानों का बकाया नहीं चुकाने पर उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार चीनी मिलों के पक्ष में काम कर रही है और किसानों के गन्ने का बकाया उन्हें दिलाने के लिए चीनी मिलों के खिलाफ कदम नहीं उठा रही है।टिकैत ने गुरुवार की शाम को सिखरेड़ा गांव में एक ‘किसान पंचायत’ को संबोधित करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया है।
चीनी मिलों ने अदालत के निर्देशों के बावजूद बकाये का भुगतान नहीं किया है।इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले महीने राज्य सरकार को गन्ना किसानों का बकाया चुकाने का निर्देश दिया था। राज्य सरकार की नीतियों को ‘‘किसान विरोधी’’ बताते हुए टिकैत ने दावा किया कि गन्ने का बकाया किसानों को दिलाने के बजाय राज्य सरकार ने बिजली की दरें बढ़ा दीं।उन्होंने कहा कि किसानों को आवारा पशुओं की वजह से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये पशु उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।