बाबरी मस्जिद के पक्षकार इक़बाल ने अयोध्या पलायन की दी चेतावनी, मुस्लिमो की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
अयोध्या | दिसम्बर के करीब आते आते अयोध्या का माहौल गर्माने लगा है | हिंदूवादी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीँ अब मुस्लिम पक्ष अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित होने लगा है | बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने बुधवार को अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस तरह से एक बार फिर भीड़ जमा की जा रही है उससे मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=0jQWuK8ThQg
इकबाल ने बुधवार को कहा कि सुन रहे हैं कि अयोध्या में 1992 के बाद एक बार फिर लाखों की भीड़ आ रही है। भीड़ किसी के नियंत्रण में नहीं रहती। भीड़ बढ़ेगी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ऐसे में जरूरी है कि अयोध्या में मेरी व सभी मुसलमानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। यदि सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं किए गए तो 25 नवंबर से पहले हमें अयोध्या से पलायन करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
https://www.youtube.com/watch?v=0C062yXXXQk
गौरतलब है कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की 25 नवंबर को होने वाली धर्म सभा में को सफल बनाने के लिए हिंदूवादी संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें बड़ी भीड़ इकट्ठा होगी। इसी को लेकर इकबाल अंसारी ने चिंता जताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा न मिली तो वह पलायन कर जाएंगे।