Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश जल प्रबंधन और नियामक आयोग के सदस्यों के चयन के लिए 4 सदस्यीय विशेषज्ञों के पैनल का गठन

जल प्रबंधन और नियामक आयोग के सदस्यों के चयन के लिए 4 सदस्यीय विशेषज्ञों के पैनल का गठन

by Vyavastha Darpan
0 comment

लखनऊ । उ0प्र0 सरकार ने सिंचाई विभाग के अन्तर्गत जल प्रबंधन और नियामक आयोग को सक्रिय और गतिशील बनाने के लिए सदस्यों के चयन के लिए 04 सदस्यीय विशेषज्ञों के पैनल का गठन किया गया है ।

यह जानकारी देते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव, सुरेश चन्द्रा ने बताया कि डॉ0 राकेश कुमार वैज्ञानिक-जी एवं अध्यक्ष, सतही जल विज्ञान प्रभाग, राश्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रूड़की को सदस्य जल संसाधन, प्रो0 हिमांशु जोशी, जल विज्ञान विभाग, रूड़की सदस्य पेय जल और उच्छिश्ट जल प्रबंधन, डॉ0 जयवीर त्यागी वैज्ञानिक-जी, राश्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रूड़की, सदस्य (कृषि) और प्रो0 केएस हरी प्रसाद जनपद अभियांत्रिकी विभाग रूड़की, को सदस्य भूगर्भ जल एवं लघु सिंचाई नामित करते हुए विशेषज्ञों के पैनल का गठन किया गया है उक्त विशेषज्ञों के पैनल द्वारा उ0प्र0 जल प्रबंधन और नियामक आयोग के सदस्यों का चयन करेंगे।

You may also like