बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
जम्मू-कश्मीर दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास, मोदी-शाह की बड़ी जीत

  • August 5, 2019
  • 1 min read
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास, मोदी-शाह की बड़ी जीत

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास हो गया है। अमित शाह ने राज्यसभा की चुनौती पास कर ली है। अब इस बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा, जहां सरकार के पास बड़ा बहुमत पहले से ही है। सरकार के लिए मुख्य चुनौती थी, जिसमें सरकार इसमें पास हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पक्ष में 125 और विरोध में 61 वोट पड़े।

https://youtu.be/7Tcgppti-9Q

बताते चलें कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति और सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के बीच केन्द्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यसभा में होम मिनिस्टर अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खंड एक को छोड़कर सभी खंडों को खत्म करने का ऐलान किया। जिसके बाद जम्मू कश्मीर अब केन्द्र शासित प्रदेश बन जाएगा। इसके साथ ही, लद्दाख को इससे अलग केन्द्र शासित प्रदेश बनाने का भी ऐलान किया गया ।