बर्फबरी के बाद कई जगहों पर भूस्खलन से श्रीनगर- जम्मू हाईवे बंद, हज़ारों वाहन फंसे
जम्मू कश्मीर। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के साथ उधमपुर और रामबन जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। लगातार बारिश के कारण शनिवार को कई जगहों पर हुए भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद हो गया, जिससे 3,000 से ज़यादा वाहन वहां फंस गए। शनिवार को लगातार तीसरा दिन था जब भारी बारिश के कारण वाहनों को अनुमति नहीं दी गई।
Udhampur | Jammu-Srinagar National Highway closed for vehicular movement for the third day due to continuous rains and snowfall and shooting stones at various places along with the highway pic.twitter.com/IOjx0sEBTT
— ANI (@ANI) January 8, 2022
अधिकारियों ने कहा कि 1,000 से अधिक वाहनों को हटाया गया है, जिसके बाद रामबन जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने से राजमार्ग फिर से अवरुद्ध हो गया। बारिश-बर्फबारी की वजह से एक बार फिर कश्मीर घाटी दूसरे राज्यों से हवाई व मार्ग से कट गई है. मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक इसी तरह भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना जाहिर करते हुए रेड अलर्ट भी जारी कर रखा है।
उन्होंने कहा, ‘जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के साथ उधमपुर और रामबन जिलों में भारी बारिश हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है।’ विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘राजमार्ग पर फंसे सभी वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़े हैं।’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राजमार्ग के पटनीटॉप और बनिहाल इलाकों में बर्फबारी जारी है। राजमार्ग बंद होने से अक्सर घाटी में जमाखोरी और कालाबाजारी होती है।
गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को बर्फबारी के दौरान घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। यही नहीं बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों की यात्रा पर न निकलने की हिदायत ट्रैफिक विभाग ने भी दे रखी है। श्रीनगर में लगातार बर्फबारी होने से दृश्यता बहुत कम हो गई है. ऐसे में हवाई अड्डे पर न तो जहाजों को उतारा जा सकता है और न ही यहां से फ्लाइट को रवाना किया जा सकता है। एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार आज दस फ्लाइट्स रद कर दी गई हैं।