बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

कथित हिंदूवादी गुंडो ने गौरक्षा के नाम पर खोल लीं दलाली की दुकानें : जयन्त चौधरी

  • August 30, 2018
  • 1 min read
कथित हिंदूवादी गुंडो ने गौरक्षा के नाम पर खोल लीं दलाली की दुकानें : जयन्त चौधरी

अलीगढ़ । भाजपा सरकार के खिलाफ रालोद ने गौ रक्षा- किसान रक्षा पंचायत कर 2019 की ताल ठोक दी है । रालोद ने भाजपा को उसी के एजेंडे में शामिल गौ रक्षा के मुद्दे पर अलीगढ़ में घेर लिया है । खैर क्षेत्र के गांव भानौली में गुरुवार को किसान पंचायत में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी ने भाजपा और मोदी- योगी पर जमकर हमला बोला । हजारों किसानों को संबोधित करते हुए जयन्त चौधरी ने कहा कि नफरत की राजनीति के लिए भाजपा गाय को आगे कर किसानों और आमजन को गुमराह कर रही है । जयन्त ने कहा कि भाजपा का गौ प्रेम सिर्फ दिखावा है, छलावा है । वास्तविक गौ रक्षा तो किसान करता है । उन्होंने कहा कि बजरंग दल, हिन्दू वाहिनी और कथित हिंदूवादी गुंडों ने गौरक्षा के नाम पर दलाली की दुकानें खोल ली हैं । जयन्त ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी किसानों से, गरीब से, नौजवानों से झूठ बोलते है । लालकिले से झूठ बोलते हैं और नींद में भी रात को झूठ बोलते हुए बुदबुदाते होंगे । उन्होंने कहा कि अब झूठो की सरकार है । उन्होने कहा कि प्रदेश और देश मे आवारा पशुओं की सरकार है जिससे कोई उम्मीद नही की जा सकती । जयन्त चौधरी ने कहा कि गौशाला बनाने के लिए सरकार पर रुपये नहीं हैं लेकिन विदेश घूमने और प्रचार में खर्च करने के लिए हैं । उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं, युवा बेरोजगार है , गरीब त्राहि त्राहि कर रहा है, अब भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा । जयन्त चौधरी ने कहा कि गौशाला मांगने पर जेल भेजना भाजपा की नीयत को समझाता है । उन्होंने कहा कि किसानों और नौजवानो की लड़ाई में वह झुकने वाले नही है , अभी तो शुरुआत है हम भाजपा को 2019 में उखाड़ फेंकेंगे । उन्होंने किसानों से भाजपा की पोल खोलने का अभियान जारी रखने का आव्हान किया ।

जनसभा में एडीएम प्रशासन आरएन शर्मा को गौशाला बनवाने, प्रदेश के प्रत्येक जिले में ब्लॉक स्तर पर गौशाला बनवाने और किसानों की आवारा पशुओं से हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया । रालोद ने गौशाला न बनने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।
https://youtu.be/fEFaBxcukhk

जनसभा को रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद, पउप्र अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुकेश भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, वीरपाल राठी, अमीर आलम, पप्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह छोंकर, मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान खान, ओमपाल सूर्यवंशी, रालोद नेता जियाउर्रहमान ने भी संबोधित किया। संचालन रणधीर सिंह प्रधान ने किया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद, पउप्र अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुकेश भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, रालोद नेता जियाउर्रहमान, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, वीरपाल राठी, ओमपाल सूर्यवंशी, नवाब सिंह छोंकर, त्रिलोकीराम दिवाकर प्रतीक चौधरी, चौ हमबीर सिंह, चौ शिवकुमार, अमित चौहान, रणधीर प्रधान, सुमन दिवाकर, हरचरण सिंह, सीपी सिंह धनगर, गोपाल चौधरी, कुलदीप चौधरी, मनु बालियान, फहीम अहमद गुड्डू, सुलेखा सिंह आदि मौजूद रहे ।