17
नई दिल्ली | भारत की जीत का जश्न मनाने पर ABVP ने जेएनयू में मारपीट करने का आरोप लगाया है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आरोप लगाया है कि कल पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच में भारत की जीत पर जश्न मनाने के दौरान जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में उसके कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई की गई।
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा ने आज एक बयान जारी कर कहा कि कल रात जब वह भारत की जीत का जश्न मना रहे थे। विश्वविद्यालय परिसर में कुछ छात्राें ने उनके साथ हाथापाई की। उन्होंने कहा कि अपने देश की जीत का जश्न बनाने पर इस तरह का दुर्व्यवहार झेलना पड़े तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जेएनयू में भारत विरोधी साेच रखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।