Home अंतरराष्ट्रीय जॉर्डन सरकार ने ऑनलाइन समलैंगिक पत्रिका पर लगाया प्रतिबंध

जॉर्डन सरकार ने ऑनलाइन समलैंगिक पत्रिका पर लगाया प्रतिबंध

by admin
0 comment

अम्मान, 1 अगस्त। जॉर्डन सरकार ने देश की पहली ऑनलाइन समलैंगिक पत्रिका पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने लाइसेंस नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर प्रतिबंध लगाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जॉर्डन मीडिया आयोग के महानिदेशक मोहम्मद ओतिशात ने सोमवार को कहा कि पत्रिका को लाइसेंस नहीं दिया गया, जो प्रेस एवं प्रकाशन कानून की धारा 49 का उल्लंघन है।                     ओतिशात ने कहा कि पत्रिका के संपादकों को समलैंगिक समुदाय से नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। संपादकों का कहना है कि उन्होंने समलैंगिक मामलों से संबद्ध पत्रिका को लाइसेंस दिया था, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। हालांकि, अभी तक पत्रिका के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

You may also like