Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश जून के प्रथम सप्ताह में चौथी मेट्रो ट्रेन पहुंचेगी लखनऊ

जून के प्रथम सप्ताह में चौथी मेट्रो ट्रेन पहुंचेगी लखनऊ

by admin
0 comment

लखनऊ। चौथी मेट्रो ट्रेन जून के प्रथम सप्ताह में राजधानी लखनऊ पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को अब तक लखनऊ पहुंच जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी कमियों के कारण यह अभी तक यहां नहीं पहुंच सकी है। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौथी मेट्रो ट्रेन जून के प्रथम सप्ताह में राजधानी लखनऊ पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को अब तक लखनऊ पहुंच जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी कमियों के कारण यह अभी तक यहां नहीं पहुंच सकी। उन्होंने बताया कि चार कोच वाली इस मेट्रो को चेन्नई से स्पेशल ट्रेलर ट्रक से लाया जा रहा है। ट्रेनों का निर्माण चेन्नई के श्री सिटी स्थित एलस्टाम के कारखाने में हुआ है।  इसे पिछले महीने ही लाया जाना था लेकिन इसमें कुछ तकनीकी खामी पकड़ में आ गई थी। जिसके बाद इसे चेन्नई में ही रोक लिया गया था। अब इसे रवाना कर दिया गया है। मेट्रो ट्रेन के साथ एलस्टाम कम्पनी के इंजीनियरों की एक टीम भी आ रही है। इन्हीं की निगरानी में इसका लखनऊ में ट्रायल होगा। इस ट्रेन को लखनऊ भेजने से पहले ही वहां औपचारिक ट्रायल भी किया गया है। लखनऊ पहुंचने पर इस ट्रेन का एलएमआरसी के डिपो में भी ट्रायल होगा।  गौरतलब है कि इससे पहले तीन मेट्रो ट्रेन लखनऊ पहुंच चुकी है। इनमें से पहली ट्रेन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। जबकि दूसरी ट्रेन का सिग्नलिंग का ट्रायल मेन लाइन पर किया जा रहा है। चौथी मेट्रो के पहुंचने के बाद एलएमआरसी कॉमर्शियल रन की तैयारी शुरू कर देगा।

You may also like