11
अलीगढ । सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे ने दो लोगो को लील लिया। अलीगढ़-अनूपशहर रोड पर जवां थाना क्षेत्र के गांव तेजपुर में डिग्री कॉलेज के सामने मोटरसाइकिल और बस की भीषण भिड़ंत हो गई म टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक के गिरने से चिंगारी हुई और फिर बाइक और बस जल उठे । बस में दर्जनों सवारी थी जिनमे चीख पुकार मच गई । हादसे में दो लोगो को मौत हो गयी है , आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है ।
खबर के अनुसार कि बाइक पर सवार बहलोलपुर जिला बुलंदशहर निवासी दोनों युवक अपने भतीजे योग को लेकर अलीगढ अस्पताल से दवा दिलवाने जा रहे थे। अलीगढ़ की तरफ से एक तेज रफ्तार प्राईवेट बस से बाइक की टक्कर हो गयी । बाइक की टंकी फटने से बस और बाइक में आग लग गयी जिसमे बस जलकर स्वाहा हो गयी । मृतको के रामू पुत्र विनोद और नाम शुभम पुत्र अरविंद कुमार बताए जा रहे हैं । आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है । तीनों लोग गांव बहलोलपुर थाना छतारी क्षेत्र के जनपद बुलंदशहर के हैं ।
हादसे से मृतको के गांव में से शोक की लहर है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है म घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पहुँचा तथा रोड़ पर जमा भीड़ को हटाया । फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक बस काफी हद तक जल चुकी थी। घटना से रोड पर जाम की स्थिति बनी रही ।