14
भोजपुरी सिनेमा को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने वाले रवि किशन आज 45 साल के हो गए हैं। ‘छोरा गंगा किनारे वाला’ कहे जाने वाले रवि की जिंदगी कोई आसान नहीं रही है। मात्र कुछ रुपये लेकर घर से निकले रवि ने कैसे कमाई करोड़ों की संपत्ति, रवि का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था। उनका असली नाम रविंद्र नाथ शुक्ला है। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग करने का बड़ा शौक था। घर के पास होने वाली रामलीला में रवि सीता की मां का रोल निभाते थे। हालांकि उनके पिता को उनका एक्टिंग करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था लेकिन रवि की मां ने उनका काफी साथ दिया। उनकी मां ने ही रवि को सपनों की दुनिया मुंबई में करियर बनाने के लिए रुपये दिए थे। अपनी मां के आशीर्वाद और चंद रुपयों के साथ रवि मुंबई आ गए लेकिन मुंबई में काम तलाशना कोई आसान काम थोड़े ही है। रवि ने मुंबई में काम तलाशने के साथ खर्चा निकलाने के लिए कई छोटे-छोटे काम भी किए। रवि आज हिंदी, भोजपूरी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उनकी हाल ही में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘हेबुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। इस साल रवि की अलग-अलग भाषा में लगभग 14 फिल्में रिलीज हो रही हैं। वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘झलक दिखला जा’ में भी भाग ले चुके हैं। इन दोनों शो ने ही उन्हें छोटे पर्दे पर लोकप्रिय किया। रवि आज न केवल फिल्मों में बल्कि राजनीति में भी सक्रिय हैं। रवि ने साल 2014 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसी साल फरवरी में रवि ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली है। रवि ने शुरुआत में काफी स्ट्रगल की है और उनकी ये मेहनत रंग भी लाई। आज रवि सुपरस्टार हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है।