बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 27, 2024
समाज

कब्रिस्तान, गरीबो की ज़मीन कब्जाने पर आज़म खान के खिलाफ फ़तवा

  • May 14, 2017
  • 0 min read
कब्रिस्तान, गरीबो की ज़मीन कब्जाने पर आज़म खान के खिलाफ फ़तवा

मुरादाबाद। वक्फ संपत्तियां, कब्रिस्तान और गरीबों की जमीन पर कब्जा करने के मामले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ फतवा जारी हुआ है। आजम के खिलाफ ये फतवा मुरादाबाद के मदरसा जामिया नईमिया अरबी यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किया गया है।

फतवा देने वाले मौलाना मुहिब्बे अली नईमी का कहना है कि रामपुर में आजम ने अपनी मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को जाने वाले रास्ते के लिए मुसलमानों के कब्रिस्तान को नष्ट किया और कब्रों को तोड़कर अपनी सरकार के बल पर उसपर सड़क बनवा दी। साथ ही मुसलमानों की जमीनें पुलिस के बल पर जबरदस्ती कम कीमत पर अपनी यूनिवर्सिटी के नाम दर्ज करवा ली। इसलिए उनके खिलाफ शरीयत का फतवा जारी लिया गया है। जिसमे ऐसे व्यक्ति को गुनाहगार और जालिम बताया गया है। उसके लिए हुक्म है की वो अल्लाह की बारगाह में तौबा करे और मुसलमानों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। उनकी संपत्तियां वापस करे। मौलाना मुहिब्बे अली नईमी का कहना है कि आजम खान खुद को मुसलमानों का नेता बताते हैं लेकिन अब उनकी सच्चाई सामने आ चुकी है।