बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

#कैराना में मतदान कल, #RLD चौ #अजित सिंह बोले, ‘देश की जनता का शोषण कर रही भाजपा’

  • May 27, 2018
  • 0 min read
#कैराना में मतदान कल, #RLD चौ #अजित सिंह बोले, ‘देश की जनता का शोषण कर रही भाजपा’

शामली | यूपी में हॉट सीट बन चुकी कैराना लोकसभा का उपचुनाव कल सोमवार को होगा जिसकी तैयारियां प्रशासन ने कर ली हैं | रालोद की महागठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन और भाजपा की म्रगांका सिंह के बीच कांटे का मुकाबला है | रालोद सुप्रीमो चौ अजित सिंह ने शनिवार को जमकर क्षेत्र में जनसभाएं की और भाजपा पर हमला बोला | क्षेत्र के खानपुर में चौ अजित सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जनता का शोषण कर रही है।उन्होंने पैट्रोल पर 10 लाख करोड़ कमाने का आरोप भाजपा पर लगाया। गठबन्धन प्रत्याशी तबस्सुम हसन को भारी मतों से जिताने की अपील की।कैराना लोक सभा उपचुनाव में गठबन्धन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के समर्थन में रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिहं ने थानाभवन के गांव खानपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया। किसान पहले गन्ना तुलवाने की मारामारी झेलता है फिर भुगतान की। किसान अपने बच्चों की फीस जमा नही करा पाता। सरकार वायदा करने के बाद भी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नही कर सकी। 14 दिनों मे गन्ने का भुगतान करने का वायदा भी भूल गये और स्थिती यह प्रदेश भर में 13000 करोड गन्ना भुगतान बकाया है जिसमें तकरीबन 800 करोड रुपया कैराना लोक सभा के किसानों का बकाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलित को आरक्षण नहीं देना चाहती। पैट्रोल व डीजल पर पिछले दस दिनों से लगातार दाम बढाये जा रहे है सरकार धीरे धीरे दाम बढाकर जनता को स्लो प्वाइजन पिला रही है। मात्र पैट्रोल से ही दस लाख करोड रूपये कमा लिये हैं। इसके बावजूद देश में चल रही कई योजनाऐं बन्द करने के साथ ही एग्रीकल्चर सोशल सर्विस आदि सहित कई योजनाओं के बजट कम कर दिये हैं। आखिर पैसा गया तो कहा गया। मोदी ने अपने प्रचार के लिए ही 6 हजार करोड खर्च कर दिये। इस अवसर पर सपा नेता पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, अशरफ अली खान, चौधरी वसीम राजा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व सांसद सोमांस प्रकाश, शेरसिहं राणा जिला पंचायत सदस्य, मुकेश चौधरी, सुनील रोहटा, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, ऋषिराज राझड, योगेन्द्र सिहं, वेदपाल गहलौत आदि मौजूद रहे। शामली में झिंझाना रोड स्थित एमएसके फार्म में कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक एवं उनके बेटे पंकज मलिक द्वारा आयोजित सभा को भी रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने संबोधित किया।