#KaratLawzAcademy ने एक वर्ष में छुआ सफलता का आसमान, देशभर में हो रही चर्चाएं, कोचिंग लेकर यह छात्र बने जज-
नई दिल्ली | हौसले बुलंद हों और लक्ष्य को प्राप्त करने का जूनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं है | नई दिल्ली से अगस्त 2018 में स्थापित हुआ जुडिशरी कोचिंग संस्थान कैरेट लॉ एकेडेमी ( KaratLawzAcademy ) छात्रों और युवाओं में चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है | वर्ष 2019 में इस संस्थान ने कई राज्यों की जुडिशरी सेवा में सेलेक्शन दिए हैं | नई दिल्ली के अन्य कोचिंग सेंटरों सहित कई राज्यों में अब कैरेट लॉ एकेडेमी की चर्चा हो रही है |
अकादमी के निदेशक #उदय सिंह राठौर और #निखिल कश्यप के अथक परिश्रम और जूनून का नतीजा है कि लॉ स्टूडेंट्स में यह संस्थान अब तेजी से पहचान बना रहा है | लक्ष्मी नगर के पटेल हॉस्पिटल बिल्डिंग के तृतीय तल पर स्थित #कैरेट लॉ एकेडेमी ( Karat Lawz Academy – #KLA ) ने अब मुखर्जी नगर में भी अपनी ब्रांच शुरू की है | निदेशक उदय सिंह राठौर कहते हैं कि जुडिशरी के लिए अच्छी फैकल्टी और गाइडेंस हम छात्रों को देते हैं | हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक राज्य में हम अपने छात्रों का चयन दें |
अब तक यह छात्र हुए हैं चयनित-
अर्चना कुमारी- बिहार पीसीएस जे
कनिका शर्मा – बिहार पीसीएस जे
प्रीती मान- दिल्ली पीसीएस जे
सौम्याश्री महापात्रा- ओडिशा पीसीएस जे
शीशा-राजस्थान पीसीएस जे
सिद्दी जय प्रकाश – यूपी पीसीएस जे
सुगम कुमारी-बिहार पीसीएस जे
सुहासिनी वशिष्ठ -जम्मू-कश्मीर पीसीएस जे
विशाल शर्मा-यूपी पीसीएस जे
अंकिता राज-बिहार पीसीएस जे
सुमन भंडारी-उत्तराखंड पीसीएस जे
सलीम हूडा – हरयाणा पीसीएस जे
सोनम रानी- बिहार पीसीएस जे