बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगढ की काशिफा बनीं NCERT काउंसलर, छात्र ऐसे ले सकते हैं उनसे निशुल्क परामर्श-

  • May 5, 2020
  • 1 min read
अलीगढ की काशिफा बनीं NCERT काउंसलर, छात्र ऐसे ले सकते हैं उनसे निशुल्क परामर्श-

अलीगढ | कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) से शैक्षिक, सामाजिक एवं मानसिक रूप से प्रभावित होने वाले छात्रों के लिए एनसीईआरटी ने देशभर में काउंसलर नियुक्त किये हैं, जो छात्रों को निशुल्क परामर्श देंगे | एनसीईआरटी ने नार्थ जोन में 56 काउंसलर नियुक्त किये हैं |

https://www.youtube.com/watch?v=-EhUB8Rs6Yg

अलीगढ की डॉ काशिफा खान को भी कॉउंसलर बनाया गया है |  डॉ काशिफा खान रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन अजमेर एनसीईआरटी में में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हैं | डॉ काशिफा ने अलीगढ मुस्लिम विश्विद्यालय से पीएचडी की है |

https://www.youtube.com/watch?v=i6UZpOhtyiY

डॉ. काशिफा खान ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन में छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं हैं, हौसला बनाये रखें और सकारात्मक सोच रखें | उन्होंने कहा मानसिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से परेशान छात्र और उनके अभिभावक कॉल या मेल के माध्यम से अपने सवालों और जिज्ञासाओं पर निशुल्क परामर्श ले सकते हैं | डॉ काशिफा ने बताया कि उन्हें मोबाईल नंबर-6396824151 या ईमेल- ka*************@gm***.com  पर सुबह 11  बजे से शाम 4  बजे तक संपर्क किया जा सकता है |