KCR ने दूसरी बार ली तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ
हैदराबाद । तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्य में समयपूर्व, सात दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव में राव की पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है।
केसीआर के नाम से लोकप्रिय राव को राजभवन परिसर में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राव के साथ पार्टी एमएलसी मोहम्मद महमूद अली ने भी बतौर मंत्री पद की शपथ ली। अली पूर्ववर्ती टीआरएस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों ने बुधवार को सर्वसम्मति से राव को विधायक दल का नेता चुना।
Sri K. Chandrashekar Rao sworn-in as Chief Minister of Telangana state for the second time. Sri Mohammad Mahmood Ali also took oath as a Minister. pic.twitter.com/mXgKWjkHnU
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) December 13, 2018
राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को हुए चुनाव में टीआरएस को 88 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस की अगुवाई में बना ‘प्रजा कुटमी’ गठबंधन केवल 21 सीटें ही जीत पाया। राज्य में भाजपा को केवल एक ही सीट मिली है।
Watch Live! Sri K. Chandrashekar Rao takes oath as the Chief Minister of Telangana state. https://t.co/n867141y9X
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) December 13, 2018