हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली में बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। शाह से मुलाकात के बाद खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के सवाल पर कहा, “जो मांगता है वो मांगता रहे, हमने अपना काम अच्छी तरह किया था।” डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत द्वारा बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद राज्य में हुई हिंसा पर रोक में विफल रहने के लिए विपक्षी दल खट्टर का इस्तीफा मांग रहे हैं। गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के बलात्कार के लिए 20 साल कठोर कारावास और 30 लाख रुपये नकद हर्जाना की सजा मिली है। गुमरीत राम रहीम को अदालत द्वारा दोषी पाए जाने के बाद उसके समर्थकों ने हरियाणा के कई जिलों में हिंसा की जिसमें 38 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा घायल हो गए।
साल 2002 में दर्ज मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने बलात्कार का दोषी पाया। अदालत द्वारा दोषी पाए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने सिरसा और पंचुकला समेत कई जिलों में करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने मीडिया की तीन ओवी वैन जला दी और कुछ मीडियाकर्मियों को मारापीटा। गुरमीत राम रहीम के समर्थकों की हिंसा से नाराज अदालत ने उसकी संपत्तियों को बेचकर हिंसा में हुए नुकसान को भरपायी का आदेश दिया है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने राज्य की बीजेपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने राजनीतिक फायदे के लिए ये सब होने दिया।