कानपुर। मध्य प्रदेश में प्रशासन की कार्यवाई में आधा दर्जन किसानों की गोली लगने से मौत हो गयी। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार विपक्षियों के निशाने पर है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि जब देश का किसान खुश होगा तभी देश खुशहाल रह पायेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गन्ना मिलें दम तोड़ रही हैं। सरकार की ओर से इन्हें पुराने ढर्रे में लाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। जलवायु परिवर्तन कृषि के लिए बड़ी समस्या के रूप में पिछले कुछ सालों में उभरी है। दरअसल योगी आदित्यनाथ आज 8 से 10 जून तक चलने वाले भारतीय कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान में चलने वाली वर्कशॉप के उदघाटन समारोह में पहुंचे थे।
योगी ने कहा कि प्रदेश में बिजली वितरण में कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा है। बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच पर चलने वाली सरकार है। इस वर्कशॉप में उत्तराखंड और यूपी के 82 कृषि विज्ञान केंद्रों के साइंटिस्ट शामिल हुए हैं। इस दौरान सीएम योगी किसानों की समस्याओं पर वैज्ञानिकों से भी चर्चा करेंगे। जिसमें किसानों को उनके उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने, उनकी आय बढ़ाने और किसानों की अन्य समस्याओं पर मंथन होगा। साथ ही किसानों को कम लागत, कम पानी और कम बारिश में कैसे ज्यादा उत्पादन मिले, इस पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही सीएम कृषि विज्ञान केंद्रों की उपलब्धि और करंट फाइनेंशियल ईयर में लक्ष्य की जानकारी भी लेंगे।