Home राष्ट्रीयमध्य प्रदेश कोविंद 2 दिवसीय भोपाल दौरे पर

कोविंद 2 दिवसीय भोपाल दौरे पर

by Vyavastha Darpan
0 comment

भोपाल । देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आज भोपाल पहुंच रहे हैं। वह इस दौरान राजधानी सहित अन्य स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, कोविंद आज दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे भोपाल हवाईअड्डे पहुंचेंगे। वह लाल परेड मैदान पहुंचकर सद्गुरु कबीर प्रकटोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति के तय कार्यक्रम के मुताबिक, वह जीटीबी कॉम्पलेक्स पहुंचकर रानी झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद राजभवन पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में राज्यपाल ओ.पी.कोहली रात्रिभोज देंगे।

राष्ट्रपति शनिवार सुबह रायपुर और फिर वहां से अमरकंटक के आईजीएनटीयू हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वे नर्मदा मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। राष्ट्रपति नर्मदा मंदिर में दर्शन के बाद इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति शनिवार दोपहर 2.15 बजे अमरकंटक से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रायपुर पहुंचेंगे, जहां से वह नई दिल्ली लौट जाएंगे।

You may also like