13
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद| उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिया है कि वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ मेले में इलाहाबाद नगर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में यातायात की सुगमता हेतु सड़कों को चैड़ा किये जाने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, पैन्टून ब्रिज, ओवरब्रिज एवं अन्य जरूरी निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों की गहन समीक्षा कर आवश्यक स्वीकृति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुंभ मेला का सफल आयोजन कराने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण हेतु ड्रोन का प्रयोग भी आवश्यकतानुसार कराया जाये श्रद्धालुओं की आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बेहतर यातायात नियंत्रण एवं मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष एवं कमाण्ड सेन्टर भी खोला जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में अर्द्धकुंभ मेला-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू आवागमन हेतु बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये मेला क्षेत्र की उच्च स्तरीय व्यवस्था एवं गुणवत्ता हेतु परियोजना प्रबन्धन के लिये आवश्यकतानुसार सलाहकार की तैनाती कराये जाने के भी निर्देश दिये हंै, जिसका लाभ इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने में प्राप्त किया जा सकता है इस सम्बन्ध में एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित किये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि समिति में दक्ष विषय विशेषज्ञों को अनिवार्य रूप से रखा जायेगा।
राजीव कुमार ने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट बनाये जाते समय कम से कम 10 वर्षों तक उसके मेन्टेनेंस करने की योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता हेतु थर्ड पार्टी माॅनिटरिंग की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिये है कुंभ मेला क्षेत्र में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराई जाये इलाहाबाद शहर सहित कुंभ मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी का प्रयोग किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार, मण्डलायुक्त इलाहाबाद आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी, इलाहाबाद, संजय कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम, सेतु निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, नगर पंचायत, नगर निगम, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।