#Delhi एलजी ऐसी सास की तरह जो कभी बहू से खुश नहीं रहती , राखी बिड़लान
नई दिल्ली | बिड़लान ने बजट सत्र के तीसरे दिन चर्चा करते हुए कहा कि उप राज्यपाल ऐसी सास की तरह काम कर रहे हैं जो कभी भी अपने बहू से खुश नहीं रहती दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक और सदन में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने उप राज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने बजट सत्र के तीसरे दिन चर्चा करते हुए कहा कि उप राज्यपाल ऐसी सास की तरह काम कर रहे हैं जो कभी भी अपने बहू से खुश नहीं रहती। बिड़लान ने आरोप लगाया कि उप राज्यपाल सरकार के सब कामों में परेशानी पैदा कर रहे हैं। अपने संबोधिन में आप विधायक ने दिल्ली के अधिकारियों को खड़ूस ननद तक कह डाला। उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज में खड़ूस ननद वाला काम अधिकारी कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सदन में दिए अपने इन बयानों के बाद राखी बिड़लान विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है।
नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार अभी तक अधिकारियों से टकराव के मूड में है। मुख्य सचिव वाले मामले से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है। गुप्ता ने आगे कहा कि सरकार अपनी खामियों को छिपाने के लिए अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगा रही है। बता दें कि इससे पहले आप सरकार दिल्ली के मुख्य सचिव से कथित तौर पर मारपीट के आरोपों के चलते विवादों में आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार तब मुख्य सचिव अंशू प्रकाश ने आप सरकार के दो विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी इन आरोपों से इनकार करती रही है।