अगले दो सप्ताह पूरे देश में लगाया गया लॉकडाउन…
बेरुत । दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रह हैं। माना है कि कोरोना की दूसरी और कई जगहों पर तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है। इसके तहत लेबनान ने पूरे देश में अगले दो सप्ताह लॉकडाउन लगाया है। इसके तहत रेस्तरां, बार, कैफे, जिम और मॉल बंद कर दिया है। यह आदेश शनिवार को जारी किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए पुलिस को देश के अधिकांश क्षेत्रों में तैनात किया गया था।
स्वास्थ्य तैयारियों के लिए मिलेगा मौका-
कार्यवाहक प्रधानमंत्री हसन दीब ने देश के नागरिकों से अर्थव्यवस्था पर लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लॉकडाउन के उपायों का पालन करने का आग्रह किया। हसन दीब ने कहा, लॉकडाउन कोरोना वायरस का समाधान नहीं है, लेकिन यह देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों को बढ़ाने का एक मौका है। पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेज रफ्तार वृद्धि हुई है। लेबनान के कोविड -19 के संक्रमण की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 800 तक पहुंच गया है। देश 21 फरवरी से वायरस के खिलाफ लड़ रहा है।
बेरुत की गोदाम में हुआ था विस्फोट, हजारों लोग मारे गए-
गौरतलब है कि लेबनान की राजधानी बेरुत की एक गोदाम में विस्फोट से हजारों लोग मारे गए थे। इससे लेबनान की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा था। उसके बाद दुनिया के तमाम देशों ने लेबनान की आर्थिक और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मदद की थी। उसके बाद लेबनान बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिससे प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था।