Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिले राजबब्बर, बोले- ‘मनोरोगी हो चुकी है योगी सरकार’ देखें वीडियो

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिले राजबब्बर, बोले- ‘मनोरोगी हो चुकी है योगी सरकार’ देखें वीडियो

by admin
0 comment

लखनऊ। राज्य कर्मचारी का दर्जा देने और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुई आगंनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से मिलने बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर राजधानी के सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायल महिलाओं का हाल जाना और कांग्रेस की ओर से उन्हें समर्थन देने का भरोसा दिलाया।

https://www.youtube.com/watch?v=DoYUR0xiryM&feature=youtu.be

मुलाकात के बाद राजबब्बर योगी सरकार पर बरसे और कहा कि योगी सरकार मनोरोगी सरकार हो चुकी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार की पुलिस द्वारा अमानवीय और बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं पर कई बार पुरुष पुलिसर्मियों ने लाठीचार्ज किया जो शर्म की बात है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार के पास अयोध्या में दिवाली मनाने के लिए 137 करोड़ हैं, लेकिन आंगनबाड़ी की महिलाओं के लिए नहीं।

राजबब्बर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में मानवता का कहीं भी कोई अंश नजर नहीं आता। चाहे वह शिक्षामित्र हों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हो या फिर बीएचयू की छात्राएं हों। योगी सरकार लाठीचार्ज कर हर किसी आवाज़ दबाना चाहती हैं। राजबब्बर ने कहा कि मैं महंतजी (योगी) से कहना चाहूंगा आपने जिस चोले को पहन रखा है, उसमें आप न तो महंत नजर आ रहे हैं और न ही मुख्यमंत्री। कम से कम आप इस गरिमा को बनाए रखिए।
उन्होंने कहा कि यह सरकार जिस दिन से आई है, इसे गुरुर हो गया है कि जब तक इनके पास मशीनें हैं इनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। लेकिन सरकार जान ले ऊपर वाले के घर में देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है, जेल में बंद गीतांजलि मौर्या को सरकार जल्द से जल्द रिहा करे।

You may also like