लखनऊ । बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में योगी सरकार ने खिसियाकर छात्राओं के आंदोलन को कवर कर रहे पत्रकारों को भी नही बख्शा । योगी की पुलिस ने मीडियाकर्मियों को जमकर पीटा और उनके कैमरे तोड़ दिए । पत्रकारों की पिटाई से गुस्साए लखनऊ के पत्रकारों में सीएम आवास का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए । पत्रकारों ने सीएम योगी से पत्रकारों को पिटवाने वाले बनारस के डीएम, एसएसपी को निलंबित करने को मांग की । मीडिया के मुख्यमंत्री आवास पर धरने से सरकार में हड़कंप मच गया और सूचना निदेशालय सहित पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए । पत्रकारों को समझा बुझाकर धरना खत्म कराया और ज्ञापन लेकर दोषियों पर कार्यवाही का भरोसा दिया । धरने के असर यह हुआ कि सीएम योगी ने ट्वीट कर मामले में कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है ।
वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा, प्रभात त्रिपाठी ने पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों को चिंताजनक बताया और सीएम से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की । साथ ही मीडिया कर्मियों ने सीएम से यूपी में पत्रकारो की हुई मौत पर परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की । पत्रकारों के प्रदर्शन की लखनऊ में देर शाम तक चर्चाएं रहीं ।