Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश BHU कवरेज कर रहे पत्रकारों को पुलिस ने पीटा, साथियों ने लखनऊ CM आवास घेरा

BHU कवरेज कर रहे पत्रकारों को पुलिस ने पीटा, साथियों ने लखनऊ CM आवास घेरा

by Vyavastha Darpan
0 comment

लखनऊ । बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में योगी सरकार ने खिसियाकर छात्राओं के आंदोलन को कवर कर रहे पत्रकारों को भी नही बख्शा । योगी की पुलिस ने मीडियाकर्मियों को जमकर पीटा और उनके कैमरे तोड़ दिए । पत्रकारों की पिटाई से गुस्साए लखनऊ के पत्रकारों में सीएम आवास का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए । पत्रकारों ने सीएम योगी से पत्रकारों को पिटवाने वाले बनारस के डीएम, एसएसपी को निलंबित करने को मांग की । मीडिया के मुख्यमंत्री आवास पर धरने से सरकार में हड़कंप मच गया और सूचना निदेशालय सहित पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए । पत्रकारों को समझा बुझाकर धरना खत्म कराया और ज्ञापन लेकर दोषियों पर कार्यवाही का भरोसा दिया । धरने के असर यह हुआ कि सीएम योगी ने ट्वीट कर मामले में कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है ।

वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा, प्रभात त्रिपाठी ने पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों को चिंताजनक बताया और सीएम से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की । साथ ही मीडिया कर्मियों ने सीएम से यूपी में पत्रकारो की हुई मौत पर परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की । पत्रकारों के प्रदर्शन की लखनऊ में देर शाम तक चर्चाएं रहीं ।

You may also like