6
लखनऊ । किसानों का दल कहा जाने वाला राष्ट्रीय लोकदल आज जयंत चौधरी के नेतृव में किसानों के मुद्दे को लेकर लखनऊ की सड़कों पर उतरेगा । प्रदेशभर से किसानों और रालोद कार्यकर्ताओं का लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया है । रालोद के महासचिव जयंत चौधरी आज के किसान हल्ला बोल के नाम से हो रहे कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे ।
दरअसल योगी सरकार का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है । किसानों के कर्ज माफी से लेकर अन्य समस्याओं के लिए रालोद ने सरकार को घेरने का निर्णय लिया है । विधानसभा में रालोद का सिर्फ एक सदस्य है । यही कारण है कि अब सड़क के जरिये किसानों की समस्याओं को रालोद ने सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया है । आज होने वाले इस किसान हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में बारिश के बावजूद किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है ।