बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

लखनऊ; श्रीधरन ने किया मेट्रो का निरीक्षण

  • October 11, 2017
  • 0 min read
लखनऊ; श्रीधरन ने किया मेट्रो का निरीक्षण

लखनऊ; मेट्रो (एलएमआरसी) के मुख्य सलाहाकर मेट्रो मैन श्रीधरन ने मंगलवार को लखनऊ मेट्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक खंड में बन रहे इस पूरे 23 किमी लम्बी उत्तर दक्षिण कॉरिडोर की समीक्षा की। प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने अमौसी हवाई अड्डे से मुंशीपुलिया तक चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यों के बारे में उन्हे अवगत कराया।
श्रीधरन ने सबसे पहले ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन का दौरा किया जहां कुमार केशव ने मेट्रो परिसर में मौजूद सभी सुविधाओं, जिसमें परिचालन और यात्रियों को मेट्रो स्टेशन व मेट्रो रेल के अंदर व बाहर दी गयी सुविधाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन तक ट्रेन से यात्रा की। इस दौरान उन्होंने रेल की गति के साथ ही अन्य बिंदुओ का भी जायजा लिया और इसके साथ ही ट्रेन आपरेटर के कार्य को देखा।
श्रीधरन ने गोमती नगर स्थित एलएमआरसी के प्रशासनिक कार्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्होंने भूमिगत मेट्रो स्टेशन (हुसैनगंज से हजरतगंज) और एलिवेटेड सेक्शन के अंर्तगत आने वाले केडी सिंह बाबू स्टेडियम से मुंशीपुलिया में चल रहे कार्यों के बारे में सभी सबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।