Home राजस्थान जयपुर: मां-बाप के झगड़े में डेढ़ महीने की मासूम भूख से तड़प तड़पकर मर गई

जयपुर: मां-बाप के झगड़े में डेढ़ महीने की मासूम भूख से तड़प तड़पकर मर गई

by Vyavastha Darpan
0 comment
महज डेढ़ महीने की मासूम ने भूख से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस बच्ची की मौत का पता करीब आठ दिन बाद चला।
घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है। यहां के लालपुरा की रहने वाली विमला पत्नी कैलाश ने बीती 29 जुलाई को बेटी का जन्म दिया। इसके बाद दोनों उसका पालन पोषण करने लगे। करीब सप्ताहभर पहले विमला और कैलाश के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

झगड़ा इतना बढ़ा कि कैलाश घर छोड़कर कहीं चला गया। उधर, विमला भी मासूम बच्ची को कमरे में बंद करके पीहर चली गई। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। बच्ची पीछे से भूख के कारण रोती रही, लेकिन उसकी ​सुनने वाला घर में कोई नहीं था। आखिरकार भूख से तड़पकर इस मासूम ने दम तोड़ दिया।

बीते दिन आशा सहयोगिनी किसी काम से विमला के पहुंची तो उसे घर से बदबू आ रही थी।
इस पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर जाकर देखा तो मासूम का शव यहां बिस्तर पर पड़ा हुआ था। इसकी सूचना तुंरत पीहर गई हुई विमला को दी गई। तब मौके पर पुलिस ने मासूम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अब पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है

You may also like