Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश माँ ने डांटा तो युवती ने पी लिया फिनायल

माँ ने डांटा तो युवती ने पी लिया फिनायल

by Vyavastha Darpan
0 comment

लखनऊ; राजधानी के गोमतीनगर इलाके में मां की डांट से नाराज़ होकर 15 साल की लड़की ने घर की छत पर जाकर फिनाइल पी लिया। नाबालिग की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोमती नगर के ग्वारी गांव में नेपाल का रहने वाला मनीराम (बदला हुआ नाम) पत्नी और दो बेटियों आशा और स्वेता (बदला हुआ नाम) के साथ गोमती नगर के ग्वारी गांव में किराए के मकान में रहता है। वह 8 साल पहले काम की तलाश में नेपाल से लखनऊ आया था तब से यहीं बस गया। मनीराम एक होटल में कुक है।

मनीराम बड़ी बेटी आशा घर में सबकी दुलारी है। बुधवार की देर शाम उसकी आशा अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी। उसे लौटने में देर हो गई। रात तकरीबन 10 बजे वह घर आई तो मां ने उसे खूब फटकार लगाई। इसके आशा गुस्से में आकर छत पर गई और वहां रखा फिनाइल पी लिया। कुछ देर बाद जब वो घर में नहीं दिखी तो परिजन भी उसे ढूंढते छत पर पहुंचे। वहां आशा बेहोश होकर पड़ी थी। पास ही फिनाइल की बोतल भी पड़ी हुई थी।

You may also like