बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़

Aligarh : महाशिवरात्रि की धूम, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा शहर

  • March 3, 2019
  • 1 min read
Aligarh : महाशिवरात्रि की धूम, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा शहर

अलीगढ | महाशिवरात्रि के महापर्व के चलते रविवार को बम बम भोले के जयकारों के बीच रामघाट रोड़ पर पूरा माहौल शिवमय हो गया है। इगलास, अतरौली, पिसावा और हरदुआगंज की ओर से आ रहे कावड़ियों में उत्साह देखते ही बन रहा है। सोमवार को महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर का अभिषेक किया जाएगा। शहर से लेकर देहात तक शिवालयों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ेगा।

ऐसे में गंगाघाट से जलाभिषेक के लिए कावड़ में गंगाजल लेकर सुबह से ही मथुरा वृंदावन के शिवभक्तों का रैला गुजरने लगा है। वहीं नरौरा गंगाघाट के लिए रवाना हुए शिवभक्तों को ले जाने वाले वाहनों की रोड़ पर भीड़ लगी हुई है। गंगा घाटों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रही कावड़ियों के जत्थों की भीड़ से शनिवार को नगर की सड़कें गुलजार नजर आ रही है। सुबह से ही नगर में भोला तेरी बम, बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है। हर तरफ कावड़ियों के पग, घुंघरुओं की रुनझुन और बम-बम भोले के जयघोष होने से माहौल शिवमय हो गया है। समाज सेवियों द्वारा लगाए गए कैंपों में कावड़ियों की सेवा करने की लोगों में होड़ लगी हुई है। इन सेवा शिविरों में थके-हारे कावड़ियों को जलपान कराया जा रहा है। वहीं शिवरात्रि से दो दिन पहले नगर के मंदिरों सहित अपने घरों में शिव भक्तों ने पूजा अर्चना की विशेष तैयारी की जा रही है