बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

उप्र: मंदिर नही मकबरा है ताजमहल, ASI ने सौपी कोर्ट को रिर्पोट

  • August 26, 2017
  • 1 min read
उप्र: मंदिर नही मकबरा है ताजमहल, ASI ने सौपी कोर्ट को रिर्पोट

लखनऊ। ताजमहल के मंदिर और मकबरे को लेकर लंबे समय से चल रही बहस के बीच भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI)ने स्थानीय कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। विभाग ने स्थानीय कोर्ट को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ताजमहल मंदिर नहीं बल्कि मुमताज की याद में बनवाया गया मकबरा ही है।

विभाग ने गुरुवार को ये रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि ताजमहल मंदिर नहीं है। ASI ने इस तर्क को मानने से भी इनकार कर दिया है कि ताजमहल हिंदुओं का शिव मंदिर है।

दरअसल स्थानीय कोर्ट में इस संबंध में एक याचिका आठ अप्रैल 2015 में लखनऊ के गोमती नगर निवासी अधिवक्ता हरीशंकर जैन और उनके पांच साथियों ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि ताजमहल कोई मकबरा नहीं बल्कि हिंदुओं का मंदिर है। उनका कहना था कि वहां दर्शन करने और पूजा आरती की परमीशन दी जानी चाहिए।

इतना ही नहीं वकीलों ने, ताजमहल के जिन कमरों में ताला लगा है उनके तालों को भी खुलवाने की बात कही थी। बता दें कि ताजमहल में अभी हर शुक्रवार को केवल मुस्लिमों को ही नमाज पढ़ने की परमिशन है। इस मामले में अब कोर्ट की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी।
गौरतल है कि ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में एक माना जाता है। मुगल बादशाह शाहजहां (1628—1658) ने अपनी बेगम अर्जुमंद बानो बेगम (मुमताज महल) की याद में इसे बनवाया था।