Home राष्ट्रीयदिल्ली-एनसीआर मानवता की मिसाल बनी दोस्ती: ‘हिंदू’ दोस्त ने किडनी देकर ‘मुस्लिम’ दोस्त की बचायी जान

मानवता की मिसाल बनी दोस्ती: ‘हिंदू’ दोस्त ने किडनी देकर ‘मुस्लिम’ दोस्त की बचायी जान

by Vyavastha Darpan
0 comment

उत्तर प्रदेशके बरेली के रहन वाले 45 वर्षीय मंसूर रफी पिछले साल मई में जब पहली बार दिल्ली के एक अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग में पहुंचे तो उनके हाथ में दो फाइलें थीं। एक में उनकी मेडिकर रिपोर्टें थीं जिनमें लिखा था कि उनकी किडनी खराब हो रही है और दूसरी में कुछ तस्वीरें थीं। दिल्ली के वीपीएस रॉकलैंड अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर विक्रम कालरा बताते हैं, “वो शारीरिक रूप से स्वस्थ थे लेकिन उन्हें नियमित रूप से डायलसिस करना पड़ता था। मैंने उन्हें बताया कि उन्हें तत्काल किडनी बदलवाना चाहिए। मैंने उनसे पूछा कि क्या उनका कोई रिश्तेदार किडनी दान कर सकता है। ”

रफी कहते हैं, “मैंने डॉक्टर को बताया कि मेरे भाई किडनी देना नहीं चाहते, मेरी बीवी का रक्त समूह अलग है। मैंने कहा कि लेकिन मेरा एक दोस्त है जो किडनी दान कर सकता है।” रफी बताते हैं कि पहले तो डॉक्टर कालरा ने कहा “ये लगभग नामुमकिन है।” डॉक्टर कालरा कहते हैं, “बाद में मैंने उन्हें बताया कि अगर वो ये साबित कर सकते हैं कि उनका दान करने के इच्छुक व्यक्ति से लंबा और गहरा भावनात्मक रिश्ता है तो थोड़ी गुंजाइश है….उन्हें ये साबित करना होगा कि बीमार होने से पहले से उनका भावनात्मक संंबंध था।”

रफी डॉक्टर कालरा को दिखाने के लिए ही दूसरी फाइल लाए थे। उन्होंने उन्हें अपने 44 वर्षीय दोस्त विपिन कुमार गुप्ता के साथ अपनी 12 साल पुरानी तस्वीरें दिखाईं। तस्वीरो में दिख रहा था कि दोनों के परिवार एक साथ अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में गये थे। अजमेर से वापस लौटते समय दोनों दोस्त परिवार समेत बालाजी मंदिर गये थे। कुछ तस्वीरों में दोनों के पड़ोसी भी दिख रहे थे जो दोनों की दोस्ती के गवाह हैं।

डॉक्टर कालरा ने बताया कि मामले को राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया। अधिकारियों ने जांच किया कि कहीं गुप्ता रुपये-पैसे के बदले तो किडनी नहीं दान कर रहे? जांच में ये भी देखा गया कि गुप्ता स्वेच्छा से किडनी दान करना चाहते हैं। करीब एक साल में किडनी दान की इजाजत देे वाली कमेटी ने तीन बार दोनों की याचिका खारिज कर दी। इस साल मई में आखिरकार उन्हें मंजूरी मिली। इस महीने की शुरुआत में रफी को दान दी हुई किडनी लगा दी गई। रफी और गुप्ता दोनों ही पेशे से गाड़ी चालक (ड्राइवर) हैं। दोनों की तनख्वाह लगभग बराबर है।
 गुप्ता ने किडनी दान करने के फैसले के बारे में बताया, “वो मेरे गुरु हैं। साल 2001 मैं अपने पिता कि मिठाई की दुकान में काम करता था। रफी वहां आते थे। मैंने उनसे कहा कि मैं भी ड्राइविंग सीखना चाहता हूं। कई महीनों तक वो समय निकालकर मुझे गाड़ी चलाना सिखाते रहे। अगर आज मैं अपने परिवार का खर्च चला पा रहा हूं तो उनकी वजह से। ये तो उसके बदले छोटा सा प्रतिदान है।” गुप्ता बताते हैं कि दान को इजाजत देने वाली कमेटी के सामने उन्हें ये भी साबित करना पड़ा कि वो मानसिक रूप से स्वस्थ हैं। पिछले हफ्ते रफी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। वो कहते हैं कि गुप्ता ने उन्हें नई जिंदगी दी है।  गुप्ता कहते हैं कि वो रफी के कर्जदार थे। वो कहते हैं, “सात साल पहले जब मेरी पत्नी बेटी के प्रसव के समय बीमार हो गयी और मेरे पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो रफी ने हर तरह से हमारी मदद की। किडनी दान देने तो एक छोटा सा तोहफा है।”

You may also like