कोहरे का कहर : राजधानी, कैफियत एक्सप्रेस समेत कई सुपर फास्ट ट्रेनें लेट, 60 को करना पड़ा रद्द
नई दिल्ली | कोहरे ने सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर डाला है। कई सुपर फास्ट ट्रेनें 7 घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलवे ने जहां कोहरे के चलते 11 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं तो वहीं राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो समेत 60 से ज्यादा ट्रेनें देर से चल रही हैं। 25 दिसंबर को रद होने वाली कुल 65 ट्रेनें हैं जिनमें हॉली डे स्पेशल, सुपर फास्ट, मेल पैसेंजर भी हैं। गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली 12571 हमसफर एक्सप्रेस, 12226 कैफियत एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 12369 कुंभ एक्सप्रेस और 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण सुपरफास्ट ट्रेनें भी कोहरे के चलते 25 दिसंबर को रद्द कर दी गई हैं।
सर्दी के साथ उत्तर और पूर्वी भारत में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है। 30 दिसंबर के बाद अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, मिजोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हो सकता है।