बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष समाज

भारत से नफरत की दीवार गिराने को साथ आएंगे आरएसएस और दारुल-उलूम, मोहन भागवत से मिले मौलाना मदनी

  • September 1, 2019
  • 1 min read
भारत से नफरत की दीवार गिराने को साथ आएंगे आरएसएस और दारुल-उलूम, मोहन भागवत से मिले मौलाना मदनी

सहारनपुर । देश मे बड़ रही नफरत की राजनीति और माहौल को बदलने के लिए आरएसएस और जमीयत उलेमा हिन्द साथ आने को तैयार हैं । जमीयत-उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली में शुक्रवार को झंडेवालान स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय पर सर संचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। इन दोनों की मुलाकात काफी अहम है और उसके अलग ही मायने है। इससे पहले संघ नेता इंद्रेश भी दारुल उलूम देवबंद आ चुके हैं।

https://youtu.be/cnB7VyPkWGk

मौलाना अरशद मदनी ने शनिवार को देवबंद में अपने आवास पर पत्रकारों को इस मुलाकात की जानकारी दी और बताया कि यह मुलाकात देश में खड़ी हुई नफरत की दीवार को गिराने का काम करेगी, साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द के नए आयाम भी स्थापित करेगी।

https://youtu.be/oMXNjvNM6sk

मौलाना अरशद मदनी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों पर हमने उनके सामने इस नजरिए को पेश किया कि अगर इस वक्त मिलकर भाईचारगी और प्यार मोहब्बत के लिए काम नहीं करेंगे तो आने वाले दिन अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों के लिए भी बहुत हानिकारक साबित होंगे। हमें लगता है कि कहीं मुल्क तबाह न हो जाए, इसलिए हमें मिलकर काम करना चाहिए और इसके लिए आप हमारे साथ मिलें और आगे बढ़ें। इसके लिए हमने पहल कर दी है। उनके सामने यह प्रस्ताव रखा गया कि जो आरएसएस और हमारे मदरसों के लोग हैं और विश्वविद्यालयों के लोग हैं, उन सबको जमा होना चाहिए। मदनी ने बताया कि भागवत ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है, बल्कि जब हम घर पहुंचे तो हमारे सामने उनका वो वीडियो भी आ गया, जिसमें उन्होंने अपने तमाम काम करने वालों को यह पैगाम दिया कि उनको प्यार मोहब्बत और हिंदू मुस्लिम एकजुटता पर काम करना चाहिए।

https://youtu.be/FYpQlscY0dI

मौलाना मदनी ने कहा कि हमारी इस तरह की कोशिश बराबर जारी रहेगी और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम आज के मुकाबले में ज्यादा मिल जुलकर मुल्क और कौम के मफाद के लिए काम करेंगे। मौलाना मदनी ने बताया कि इस पहल के अंदर आरएसएस की बुनियादी शख्सियत मोहन भागवत का आगे बढ़ना और यह वादा करना कि हम सब मिल जुलकर काम करेंगे। मुल्क को बचाने के लिए उन्होंने हमारे प्रस्ताव का दिल खोलकर स्वागत किया।