बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

370 और 35ए पर मायावती ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा- अम्बेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश

  • August 6, 2019
  • 1 min read
370 और 35ए पर मायावती ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा- अम्बेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश

नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के ऐतिहासिक फैसले पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार का समर्थन किया है। मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और उम्मीद जताई है कि इससे कश्मीर के स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=7jP7qn94MOU

मायावती ने लिखा कि संविधान की सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय की मंशा को देशभर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाने की मांग काफी लंबे समय से थी। अब बसपा उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिलेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=7Tcgppti-9Q

उन्होंने आगे लिखा कि जम्मू-कश्मीर से लेह-लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने से खासकर वहां के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है, जिसका भी बसपा स्वागत करती है। इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं।