हिन्दू-मुस्लिम में अब नही बंटेगा किसान, कैराना से हुई BJP की विदाई की शुरुआत : चौ. अजित सिंह
मेरठ । मुजफ्फरनगर में दंगे कराकर सत्ता में आई भाजपा की विदाई की शुरुआत कैराना सीट से हो गई है। अब किसान हिंदू-मुस्लिम में बंटने वाला नहीं है। किसान अब अपने हकों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएगा। यह बातें रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने रोहटा गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहीं। मेरठ में छोटे चौधरी के स्वागत में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा ।
लोकसभा चुनाव में राजनीतिक संभावनाएं तलाशने आजित सिंह मेरठ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को रोहटा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में अजित सिंह ने कहा कि भाजपा दंगे कराकर सत्ता में आती है। उसकी यह साजिश लगातार जारी है। पिछले दिनों बुढ़ाना में भी ऐसी ही साजिश रची गई, लेकिन किसान अब हिंदू-मुस्लिम में नहीं बंटेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि वह जातिवादी पार्टी नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ हर जाति के सम्मेलन आयोजित कर लोगों को जातियों में भिड़ाती है।
करीब 20 मिनट के संबोधन में अजित सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद के इशारे पर गुजरात से उत्तर भारतीयों को भगाया जा रहा है। किसानों को गन्ना मूल्य के नाम पर छला गया। चीनी-दालें बाहर से मंगाई जा रही हैं। इस दौरान रालोद नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन भी किया । युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा ने कहा कि रालोद साम्प्रदायिक सद्भाव को जिंदा कर रही है, किसानों-नौजवानों को नेतृत्व दे रही है । उन्होंने कहा कि युवाओं और किसानों का हित रालोद में ही सुरक्षित है ।