मेरठ : सुशील इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने BSC की छात्रा से किया दुष्कर्म का प्रयास, FIR दर्ज
आकाश पांडेय/ मेरठ । शिक्षा के संस्थान को कलंकित करने का काम मालिक ने ही किया है। मेरठ में मवाना स्थित सुशील इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संचालक ने कॉलेज में ही परीक्षा देने आई छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया है । छात्रा ने जब आपबीती कप्तान को सुनाई तो उन्होंने संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है । घटना ने शिक्षण संस्थान को शर्मशार करने का काम किया है ।
मुजफ्फरनगर के रामराज क्षेत्र की निवासी इस किशोरी ने शनिवार को परिजनों के साथ एसएसपी मेरठ से मिलकर शिकायती पत्र दिया। छात्रा ने बताया कि वह मवाना में स्थित सुशील इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा ने कहा है कि 12 जनवरी की सुबह वह कम्यूनिकेशन विषय की परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के बीच में कालेज का संचालक भोला चौधरी उसको नोट्स देने के बहाने बहला फुसलाकर परीक्षा कक्ष से दूसरे कमरे में ले गया। आरोप है कि कॉलेज संचालक ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर संचालक ने उसे छोड़ दिया। जिस कारण उसकी परीक्षा भी छूट गई। एसएसपी के आदेश पर मवाना पुलिस ने आरोपी भोला चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास व धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय हो गयी है । घटना ने अभिभावकों को स्तब्ध कर दिया है ।