बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
दिल्ली-एनसीआर

महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

  • November 16, 2017
  • 1 min read
महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

नयी दिल्ली। पिछले कई महीनों से प्याज टमाटर समेत अन्य सब्ज‍ियों व दालों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसका असर खुदरा महंगाई दर और थोक महंगाई दर पर भी देखने को मिला है अनियंत्र‍ित महंगाई को अब मोदी सरकार एक ऑटोमैटिक सिस्टम से काबू करेगी हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक इसके लिए सरकार सामान्य मानक प्रक्रिया (एसओपी) की व्यवस्था करेगी।
लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार एक पुख्ता व्यवस्था करने जा रही है इस व्यवस्था से न सिर्फ महंगाई पर लगाम कसी जाएगी बल्क‍ि सब्जियों और दालों के बेतहाशा बढ़ रहे दामों पर भी काबू किया जा सकेगा इसके लिए केंद्र सरकार एक ऑटोमैटिक सिस्टम लाने की योजना बना रही है। इसके जरिये महंगाई को आसमान पर पहुंचने से पहले ही काबू कर लिया जाएगा।
सामान्य मानक प्रक्र‍िया के तहत जैसे ही किसी सामान का दाम एक सीमा से ज्यादा बढ़ जाएगा वैसे ही उस पर नियंत्रण पाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे इसके जरिये सरकार फल और सब्ज‍ियों के दामों को बेतहाशा बढ़ने से पहले ही उन पर नियंत्रण पा लेगी इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सरकार किसान और उपभोक्ताओं के हितों के बीच समन्वय बनाएगी।

रिपोर्ट ने उपभोक्ता मंत्रालय के एक अधिकारी का हवाला देते हुए बताया है कि इस नई व्यवस्था का प्रस्ताव फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय के पास है यहां से निकलने के बाद संबंधित मंत्रालयों में इसे भेजा जाएगा सभी मंत्रालयों से मंजूरी मिलने के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
सामान्य मानक प्रक्रिया में महंगाई पर काबू पाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मूल मानक माना जाएगा ऐसे में यदि किसी वस्तु के दाम एमएसपी से 50 फीसदी ज्यादा बढ़ जाते हैं तो सरकार तुरंत हरकत में आ जाएगी. इस पर नियंत्रण करने के लिए सरकार एसओपी के जरिये फौरन उस उत्पाद के निर्यात पर रोक लगा देगी।

बता दें कि पिछले कुछ दिन टमाटर की कीमतें आसमान पर पहुंच गई थीं प्याज का भी यही हाल था दिल्ली की रिटेल मंडियों में एक किलो टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी यही नहीं अन्य सब्ज‍ियों के दाम भी आसमान छूने लगे थे इससे आम आदमी की जेब पर दबाव बढ़ता जा रहा था।

टमाटर और प्याज की कीमतें अभी भी 50 रुपये व उससे ज्यादा है दामों में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है पिछले दिनों दिल्ली की रिटेल मंडियों में सामान्य टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा था वहीं देसी टमाटर के लिए लोग 100 रुपये तक चुका रहे थे सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं दिल्ली ही नहीं देहरादून नोएडा समेत अन्य जगहों पर भी सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार की आलोचना भी हो रही थी कई लोगों ने सरकार की लापरवाही को महंगाई बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया था उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि जल्द बढ़ती कीमतें नियंत्रित हो जाएंगी उन्होंने बताया कि जैसे ही टमाटर की आपूर्ति बढ़ेगी कीमतों में कमी आनी शुरू हो जाएगी।
टमाटर और प्याज की कीमतें बढ़ने से फिलहाल कुछ राहत मिली है लेक‍िन नई व्यवस्था महंगाई पर लगाम कसने में सबसे ज्यादा कारगर साबित हो सकती है हालांकि इसे प्रभावी होने के लिए आम लोगों को काफी इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि अभी यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय में ही है और उसके बाद इसे अलग-अलग मंत्रालयों से गुजरना होगा।
इन सभी मंत्रालयों से पास होने के बाद इसको अंतिम रूप दिया जाएगा अंतिम रूप देने के बाद ही इसे लागू किया जा सकता है सरकार की तरफ से की गई इस पहल को लागू होने में फिलहाल कुछ समय लगना लगभग तय है।