बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बिहार : मिड डे मील में निकला सांप, बच्चों की हालत बिगड़ी, प्रशासन मौन !

  • August 10, 2017
  • 0 min read
बिहार : मिड डे मील में  निकला सांप, बच्चों की हालत बिगड़ी, प्रशासन मौन !

बिहार में मिड डे मील में बच्चों के  खाने में मरा सांप दे दिया गया। इसे खाकर कई बच्चे बीमार हो गये हैं। ये घटना बिहार के वैशाली जिले की है। यहां के एक सरकारी मिडिल स्कूल में बच्चे जब दोपहर का खाना खा रहे थे तो एक बच्चे की थाली में एक मरा हुआ छोटा सांप दिखा। बच्चे ने तुंरत इसकी जानकारी शिक्षकों और खाना बनाने वाली महिलाओं को दी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, दूसरे बच्चे खाना खाते रहे, लेकिन तुरंत ही कई बच्चों को पेट में दर्द शुरू हो गया। दो बच्चों ने उल्टी शुरू कर दी और बैचेनी की शिकायत करने लगे। पुलिस का कहना है कि जब स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई तो शिक्षकों ने बच्चों को खाना खाने से रोका, लेकिन तब तक कई बच्चों की तबीयत खराब हो चुकी थी। आनन फानन में बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से नाराज ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों ने प्रखंड के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर  मोहम्मद शफी आलम को तब बंधक बना लिया जब वो मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे।

 ग्रामीणों ने मांग की कि तुरंत जिलाधिकारी को बुलाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जांच का भरोसा दिया और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को गांव वालों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। शिक्षकों का कहना है कि बच्चों को दिया जाने वाला खाना एकता शक्ति फाउंडेशन नाम की संस्था द्वारा सप्लाई किया जाता है। इस खाने को दो रसोइये और उनकी सहायिकाएं गुंजा देवी, मनिया देवी, और मंजू देवी तैयार करती हैं। गांव वालों का कहना है कि मील डे मिल में अक्सर गड़बड़ियों की शिकायत आती रहती है, कई बार वो इस बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी कोई नहीं सुनता है।