बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
धर्म समाचार ब्रेकिंग न्यूज़

राममंदिर पर लोगों से छलावा कर रही मोदी सरकार : शंकराचार्य

  • June 30, 2019
  • 1 min read
राममंदिर पर लोगों से छलावा कर रही मोदी सरकार  : शंकराचार्य

ग्वालियर । ज्योतिषपीठ एवं शारदा पीठ द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि राम मंदिर को लेकर केन्द्र सरकार लोगों के साथ छलावा कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं के साथ ही मुस्लिमों को भी एक ही विवाह के लिए कानून बनाया जाना चाहिए जिससे मुसलमानों में तीन तलाक जैसी बुराई की नौबत ही नहीं आ सके। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शनिवार को यहां पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। स्वामी जी ने कहा कि वह तो चुनावों के पूर्व ही राम मंदिर के शिलान्यास के लिये अयोध्या जा रहे थे। लेकिन उस समय अचानक पुलवामा में बड़ी घटना घट गई और उन्होंने अपना राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

https://youtu.be/jHVf8bS1Cw4

स्वामी जी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस ने जो बाबरी के नाम पर ढांचा तोड़ा था वह तो वास्तविकता में राम मंदिर का ही हिस्सा था। वहां पर तो कोई मस्जिद थी ही नहीं।
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने इसके लिये वह स्वयं भी प्रयासरत हैं और उन्होंने न्यायालय सहित हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित की गई तीन सदस्यीय समिति के सामने अपना पूरा ठोस पक्ष रख दिया है अब अंतिम फैसला न्यायालय को लेना है।

https://youtu.be/XNru5zCSTns

स्वामीजी ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा तो रामानंद सागर द्वारा प्रस्तुत किये गये धारावाहिक के बाद से ज्यादा जागा इसमें आरएसएस ने कोई विराट आंदोलन नहीं किया। उन्होने आरएसएस प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तो भगवान राम को एक महापुरूष मानते हैं हाल ही में उन्होंने ऐसा ही बयान एक साक्षात्कार में दिया है इसीलिए वह तो उनके स्मारक के पक्ष में ज्यादा है ना कि मंदिर के । उन्होंने कहा कि उन्होंने 1983 से श्री राम जन्म भूमि के लिए आंदोलन चलाया।